
चंदौली। मनराजपुर कांड को लेकर चंदौली पुलिस कटघरे में हैं और सरकार विपक्षियों के निशाने पर। विपक्ष को बैठे बिठाए भाजपा सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। विपक्ष के बड़े नेता ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब तक फ्रंट फुट पर खेल रही योगी सरकार चंदौली पुलिस की करतूत के चलते पहली दफा असहज नजर आ रही है।
ट्विटर वार, सरकार पर प्रहार
सैयदराजा पुलिस की गैंगेस्टर के घर दबिश के दौरान 20 वर्षीय युवती गुड़िया की मौत ने प्रदेश में भूचाल ला दिया है। पुलिस पर हत्या और रेप जैसे आरोप लग रहे हैं। मृतका के परिजन चीख-चीख कर कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने बेटी को मार डाला और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया। इस मामले को लेकर सपा बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधे हुए हैं। पार्टी कार्यालय और खुद पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से कई ट्वीट किए जा चुके हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि चंदौली में दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को आत्महत्या दिखाने का आरोप बेहद गंभीर। जांच हो और दोषियों पर हत्या का मुकदमा चले। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर शेखर आजाद रावण ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।