
चंदौली। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सीएम के विरोध का ऐलान कर चुके सपाइयों को तो जैसे-तैसे पुलिस ने रोक लिया। लेकिन मेडिकल कालेज शिलान्यास के बाद सभास्थल जा रहे सीएम के काफिले को बगहीं गांव के सामने हाईवे पर दो युवकों ने काला झंडा दिखा दिया। दोनों रोजगार सहित सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज थे। हालांकि कुछ लोग इन्हें सपा कार्यकर्ता भी बता रहे हैं। घटना को इसे सीएम की सुरक्षा में भारी चूक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
नौबतपुर मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से सैयदराजा जनसभा के लिए आ रहे थे। रास्ते में बगही गाव के पास दो युवक अचानक काफिले के बीच में आ गए और काला झंडा लहराने लगे। रणजीत यादव और महेश सोनकर नाम के युवकों ने पंफलेट फेंकते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इससे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। फ्लीट के लिए आसपास तैनात सुरक्षा कर्मी भागे और दोनो युवकों को पकड़ लिया। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन दोनों की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। बाद में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने आपराधिक कानून अधिनियम की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम के काफिल के आगे आकर काला झंडा दिखाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें परशुरामपुर थाना अलीनगर निवासी रणजीत यादव पुत्र नरसिंह यादव और और वार्ड नं 5 अलीनगर के निवासी महेश सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर शामिल हैं।