
चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी। चार सीओ, दो कंपनी बीएसएफ, एक कंपनी पीएसी व पुलिस के एक हजार जवान तैनात रहेंगे। मंडी के अंदर व बाहर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने, पेयजल, शौचालय, टेबल, कुर्सी, पानी, सीसीटीवी कैमरा, पंखा, इंटरनेट कनेक्टिविटी मुकम्मल रखने के निर्देश दिए।
मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी जुटेंगे। इस दौरान हार की तिलमिलाहट व जीत के उत्साह में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुकम्मल तैयारी की है। एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि मंडी के अंदर दो कंपनी बीएसएफ व एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। वहीं चार सीओ, 16 एसएसआई व 500 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। इसी तरह मंडी के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी थानों के थानाध्यक्षों को बुलाया गया है। उन्हें मंडी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा जाएगा। 500 रंगरूटों को भी तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह का उपद्रव अथवा माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निबटा जा सके।
प्रत्याशियों को सुरक्षित घर पहुंचाएगी पुलिस
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस संजीदा है। मतगणना के दौरान हारने अथवा जीतने वाला प्रत्याशी को यदि सुरक्षा का खतरा लगा और उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन मांगा तो पुलिस उन्हें घर तक पहुंचाएगी।