
चंदौली। अतिपिछड़े जिले संचालित होने वाले मदरसों पर शासन की नजर है। अधिकारियों की टीम मंगलवार को जांच करने पीडीडीयू नगर इलाके के एक मदरसा में धमकी। यहां मात्र 35 छात्र मौजूद पाए गए। संचालक ने बताया कि चंदे पर ही मदरसा चलता है। इसके अलावा और कोई माध्यम नहीं है। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही।
मुगलसराय एसडीएम अविनाश कुमार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा मंगलवार को पीडीडीयू नगर स्थित एक मदरसा में जांच करने पहुंचे, तो सिर्फ 35 छात्र मौजूद मिले। मदरसा संचालक ने बताया कि चंदे पर ही मदरसा चलता है। इसके अलावा और कोई वित्तीय मदद नहीं मिलती है। अधिकारियों ने अन्य मदरसों में भी जांच की। अभिलेख व संसाधनों की पड़ताल की। यह भी जानने की कोशिश की गई कि मदरसा कहीं से मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं। एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर मदरसों की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि कितने मदरसे मान्यता प्राप्त हैं और कितने बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।