fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: दवा कारोबारी की हत्या से नाराज नागरिकों ने किया हाईवे जाम, डीएम के आश्वासन पर माने, 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ने का दावा

चंदौली। चंदौली निवासी दवा कारोबारी धीरज गुप्ता की हत्या से नाराज नागरिकों ने जिला अस्पताल के सामने हाईवे जाम कर दिया। लोग बदमाशों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए। एसपी अंकुर अग्रवाल सहित पुलिस अफसर नागरिकों में मनाने में जुटे रहे। बाद में डीएम ईशा दुहन के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम समाप्त किया।

चंदौली नगर के वार्ड नंबर छह निवासी धीरज गुप्ता की हथियानी चौराहे पर दवा की दुकान है। धीरज रात को दुकान बंद कर बाइक से वापस लौट रहे थे। थोड़ी ही दूर आगे बढ़े कि पिपरपतियां पुलिया के पास बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली मार दी। धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने दवा कारोबारी को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। जानकारी होते ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस के पसीने छूट गए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने लोगों को काफी समझाया और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। बाद में डीएम ईशा दुहन भी मौके पर पहुंचीं उन्होंने मृतक कारोबारी के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने का भरोसा दिलाया। एसपी ने भी 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ने की बात कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने चेताया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे।

दो भाईयों में बड़ा था धीरज
वार्ड नंबर छह निवासी विरेंद्र गुप्ता के दो पुत्रों में धीरज और अमित में धीरज बड़ा। विरेंद्र चावल और गेहूं से जुड़ा काम करते हैं। जबकि मिलनसार स्वभाव का धीरज मेडिकल स्टोर चलाता था। धीरज के दो पुत्र हैं।

Back to top button