
चंदौली। जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पहली घटना बलुआ थाना के हसनपुर गांव के समीप हुई। जहां रोडवेज बस ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई ट्रैक्टर से कुचलकर 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
बस के धक्के से आटो पलटा, वृद्ध की मौत
सढ़ान गांव निवासी मुमताज खान (60) लकवा के मरीज थे। चार दिन पूर्व इसकी दवा लेने के लिए कोलकाता गए थे। मंगलवार की सुबह ट्रेन से पीडीडीयू नगर आए। यहां से बस से चहनियां पहुंचे। इसके बाद आटो रिजर्व कर घर जा रहे थे। जैसे ही हसनपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी रोडवेज बस ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं मुमताज की मौत हो गई, जबकि आटो चालक हसनपुर निवासी रामकृत यादव (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों को मुमताज की मौत पर भरोसा नहीं हुआ तो बीएचयू ट्रामा सेंटर व अन्य अस्पतालों में गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाने ले आया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत
मूसाखाड़ निवासी गंगा राम की पत्नी शर्मिला 50 वर्ष किसी कार्य से बसौली गई थी। ट्रैक्टर से वापस घर लौटते समय लेड़हा मोड़ के पास पान की पीक थूकने के लिए झुकी और गिरकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घबराया चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन को जब्त कर दिया।