
चंदौली। बीते मंगलवार को नौगढ़ के सपहर जंगल से पशु तस्करों से मुक्त कराए गए 116 पशुओं को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले कर दिया है। लेकिन एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश के बाद पुलिस पशुओं को वापस मंगा रही है। सभी को पशु आश्रय केंद्र (चकचोइयां) भैसौडा़ भेजा जाएगा।
दरअसल पुलिस ने तस्करों को बड़ा झटका देते हुए सपहर पंडी जंगल से 116 गोवंश को मुक्त कराया था। तीन तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि दो भाग निकले। हमेशा की तरह पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। जैसे ही एसपी को इसका पता चला उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं को पशु आश्रय केंद्र भेजा जाएगा। लिहाजा पुलिस अब गांव-गांव जाकर पशुओं को वापस थाने पर मंगा रही है। उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अभी बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के सपहर पंडी जंगल से मुखबिर की सूचना पर 116 पशुओं को मुक्त कराया गया था। पशुओं को पालने के लिए ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिए जाने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वापस थाने पर मंगाया जा रहा है। सभी को पशु आश्रय केन्द्र भैसौडा़ भेजा जाएगा।