चंदौली। धीना थाना अंतर्गत कमालपुर कस्बा में शुक्रवार को हृदय विदारक घटना घटी। इलेक्ट्रानिक ग्राइंडर मशीन से लोहे की सरिया काटते समय ब्लेड से गला कट जाने से 38 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। इकलौता सहारा छिन जाने से परिवार में कोहराम मच गया। व्यापारियों ने शोक में दुकानें बंद कर दीं। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू तत्काल मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सीएमओ से फोन पर वार्ता की।
38 वर्षीय बालमुकुंद रस्तोगी की कमालपुर बीच बाजार में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। वह इलेक्ट्रानिक सामानों और रसोई गैस चूल्हा, प्रेशर कुकर आदि की मरम्मत का कार्य भी करते थे। शुक्रवार की दोपहर अपने घर में ही ग्राइंडर मशीन से सरिया काट रहे थे। मशीन में लगी लोहे की ब्लेड ढीली हो गई थी, जिसपर बालमुकुंद का ध्यान नहीं गया। ब्लेड अचानक मशीन से छिटक गई। व्यापारी का चेहरा और गला कट गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बालमुकुंद को खून से लथपथ देखा को चीखने-चिल्लाने लगे। पड़ोसी उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बालमुकुंद घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी 14 वर्ष की बेटी और दो वर्ष का एक बेटा है। कमालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की।