fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नहाते समय तालाब में डूबा पूर्व प्रधान का पुत्र, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव स्थित रेलवे के तालाब में एक और युवक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को 23 वर्षीय युवक स्नान कर रहा था। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। आस-पास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। काफी मशक्क्त के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ दिन पहले भी इसी तालाब में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सरेसर गांव निवासी पूर्व प्रधान स्वर्गीय बच्चेलाल यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र शमशेर यादव 23 वर्ष तालाब में स्नान कर रहा था। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है। अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button