fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः धानापुर में युवक को दो गोली मार फरार हुए बदमाश, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। धानापुर थाना अंतर्गत बिझवल गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को पीछे से गोली मार दी। पसली में दो गोली लगने के बाद युवक गिरकर छटपटाने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि घायल को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
सोनहुली गांव निवासी रमाशंकर यादव का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक सवार बदमाश आए और धर्मेंद्र की पीठ में तमंचा सटाकर दो फायर किया और भाग निकले। गोली लगने के बाद धर्मेंद्र गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। जानकारी के बाद रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। धानापुर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों की धर पकड़ को नाकेबंदी कर दी गई है।

Back to top button