fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अपराध जोन बनता जा रहा मुगलसराय क्षेत्र, चोरी की घटनाओं से बढ़ी दहशत, नहीं हो पा रहा खुलासा

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। मुगलसराय पुलिस चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है। कोतवाली क्षेत्र अपराध का जोन बनता जा रहा है। पिछले एक पखवारे में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही। जबकि बाइक चोरी के मामले तो दर्ज ही नहीं किए जा रहे हैं।
बीते दिनों गिधौली वार्ड में चोरों ने दिनदहाड़े सैनिक के घर का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मनोज कुमार यादव कुपवाड़ा में तैनात हैं। उनकी पत्नी और साले मकान में रहते थे। लेकिन चोरी के समय दोनों अपने‘अपने काम से बाहर गए हुए थे। मुगलसराय पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। सिद्धार्थपुरम कालोनी निवासी संजय ओझा की दुकान का शटर खोलकर चोरों ने गल्ले में रखे सात हजार रुपये चुरा लिए। घटना रविवार दोपहर की है। दुकानदार किसी काम से लखनऊ गए हुए थे। सोमवार को आए तो नजारा देखकर सन्न रह गए। पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है। वहीं बीते 27 अप्रैल को चोरों ने घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो गायब कर दी। भला हो स्वाट और सर्विलांट टीम का कि चोरी का वाहन बरामद कर लिया। दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं से जहां आमजन दहशत में है वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। मुगलसराय जिले का सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में पुलिस की नाकामी सवाल खड़े कर रही है।

Back to top button