
चंदौली। सकलडीहा ब्लाक के रेवसा गांव में नए अवार्ड के तहत अधिग्रहण में किसानों की जमीन रिंग रोड के लिए ले ली गई, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इससे नाराज काश्तकारों ने शनिवार को काम रुकवाकर जमकर हंगामा व विरोध-प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक काम नहीं शुरू होने देंगे।
रेवसा गांव के किसान वाजिब मुआवजा की मांग को लेकर पहले से ही मुखर थे। हालांकि शासन स्तर से उनकी सुनवाई नहीं हुई और काम शुरू करा दिया गया। पहले रिंग रोड में अधिग्रहण की गई जमीन के बावजूद नए अवार्ड के तहत एक बार फिर किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है। बिना मुआवजा के ही किसानों के जमीन पर रिंग रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। अधिकारी एक साल से मुआवजा दिलाने का सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। इसकी शिकायत किसानों ने प्रार्थनापत्र के माध्यम से एसडीएम से लेकर डीएम तक कर चुके हैं। अभी तक हल नहीं निकल पाया। यही नहीं नए अवार्ड के तहत किसानों को रिंग रोड व नेशनल हाइवे से सटे होने के बावजूद कृषि रेट पर ही मुआवजा देने की बात की जा रही है। किसानों की मानें तो आवासी रेट के हिसाब से किसानों को मुआवजा मिलना ही न्यायसंगत होगा। इसको लेकर किसानों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग काम नहीं शुरू होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में केदार यादव, विक्की यादव, निरंजन यादव, संतोष यादव, अरुण गोंड,संतोष यादव, अंतू ,सुभाष गोंड,महेंद्र गुप्ता, अजय कुमार,राजेंद्र यादव,राजेंद्र यादव, भुल्लन गोंड, संजय गोंड, मनोज यादव आदि शामिल रहे।