
राजकुमार सोनकर
चंदौली। चकिया कोतवाली के तिलौरी गांव निवासी राजेश सोनकर के घर में चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो कार्रवाई करने की बजाय इसे दबाने में जुटी रही। चकिया नगर व आसपास के इलाके में आएदिन चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।
राजेश सोनकर के घर में चोर घुस गया। इस दौरान आवाज सुनकर लोग जग गए। लोगों ने चोर को धर-दबोचा। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही लड़का हाथ साफ करने के लिए घर में घुसा था। उसकी पहचान के बाद गृहस्वामी व ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गृहस्वामी व ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। गृहस्वामी का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बजाए आरोपित को बचाने में जुटी है। राजेश के घर में पहले भी खिड़की तोड़कर दो बार मोबाइल चोरी हो चुकी है। इसकी तहरीर भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस अभी तक न चोर को पकड़ सकी और न ही मोबाइल बरामद किया। नगर और आसपास के इलाके में जाड़े की रात में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस मामलों का खुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पुलिस सुस्ती की वजह से चोरों के हौसलेबुलंद हैं। सीओ रघुराज ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।