fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, 10 किलो गांजा बरामद, बनारस में घाटों पर बेचते थे पुड़िया

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बिहार से गांजा लाकर वाराणसी के घाटों पर फुटकर में बेचते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

 

पुलिस ने जिलेबिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार सतवीर डबास (निवासी अहमदगढ़, जिला शामली) और खुर्शीद अंसारी (निवासी मिर्जामुराद, वाराणसी) को रोककर तलाशी ली। उनके पास से 10 किलो 473 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जो वे पिट्ठू बैग में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के किसी अज्ञात स्थान से गांजा लाते हैं और बनारस के घाटों पर फुटकर रूप में बेचते हैं। इससे होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी वाराणसी के विभिन्न थानों में तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

 

चकिया क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाकों को तस्करों द्वारा सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, जल भरत यादव, सूरज कुमार, और राकेश यादव शामिल रहे।

 

Back to top button