
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा के अध्यापक ने समय पर सूझबूझ का परिचय देते हुए न सिर्फ बड़ी दुर्घटना टाली बल्कि बच्चों की जान भी बचाई। पढ़ाई के दौरान ही विद्यालय में अचानक शार्ट सर्किट हो गया।
प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में गुरुवार को अपराह्न एक बजे बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से केबल धू-धूकर जलने लगे। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों को सावधानी पूर्वक विद्यालय से बाहर निकाला और बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू भी पा लिया गया। हालांकि हो हल्ला मचने पर ग्रामीणों भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। अध्यापक की होशियारी से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी बच्चों को घर भेज दिया गया और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई।