चंदौली। मां वैष्णो देवी परिवार की ओर से मुख्यालय स्थित अरविंद वाटिका से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गई। झांकी देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान जयकारे से वातावरण गूंज उठा।
मां वैष्णो देवी परिवार चंदौली की ओर से चिंटू श्रीधर महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए पुनः अरविंद वाटिका में आकर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने फूल व रंग-गुलाल से होली खेली। अरविंद वाटिका में मां वैष्णो देवी का भजन कीर्तन व श्रृंगार किया गया। श्रीधर महाराज ने कन्या पूजन भक्तों के कल्याण की कामना की। इसके उपरांत आयोजित विशाल भंडारे में भक्तों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुनील, शिवशंकर अग्रहरि, देवीशरण जायसवाल, पवन सेठ, सुनील अग्रहरि, बसंत अग्रहरि, रिंकू सिंह, गणेश प्रसाद, सोहन अग्रहरि, पप्पू अग्रहरि, पंकज, रिंकू केसरी, विनोद मोदनवाल, संदीप अग्रहरि, नारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे।