
संवाददाताः तरुण भार्गव
चंदौली। खाद्य सुरक्षा स्कीम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ओएनओआरसी (वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना लागू की है। कार्डधारकों की सुविधा के लिए किसी भी कोटे की दुकान से राशन लेने की सहूलियत दी गई है। हालांकि, योजना का प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा। इससे हजारों कार्डधारक शासन की महात्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हैं।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से एक साल पहले ही इस योजना को शुरू किया गया था। प्रदेश में यह योजना तभी से लागू कर दी गई, लेकिन इसका अपेक्षित प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। इसका नतीजा रहा कि अधिकांश लोगों को आज भी इसके बारे में जानकारी नहीं। योजना के तहत यह प्रविधान किया गया है कि कार्डधारक कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के दुकानदार को निर्धारित कीमत चुकानी होगी।
पहले अपने ही कोटेदार से लेना पड़ता था राशन
पहले कार्डधारकों को अपने ही कोटेदार से राशन लेना पड़ता था। कोटेदार पाश मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण करते थे। कोटेदारों की ओर से राशन वितरण में घटतौली कोई नई बात नहीं है। इससे कार्डधारकों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन नई स्कीम लागू होने के बाद उन्हें ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिले में 3.52 लाख कार्डधारक
जिलापूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पात्र गृहस्थी व अंत्योदय के कुल 3.52 लाख कार्डधारक हैं। उन्हें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पिछले एक साल से लागू है। कार्डधारक किसी भी कोटेदार से ऱाशन ले सकते हैं। यदि कोटेदार इसमें हीलाहवाली करे, तो उसकी शिकायत करें। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।