
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भलेखा गांव के समीप रिंग रोड पर सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिहार निवासी हैं। बाइक से जा रहे तीनों बदमाश सगे भाई। तीसरा भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तीनों पटना की अदालत से भागे थे। फिलहाल वाराणसी में ठिकाना बनाया था। पिछले दिनों रोहनियां में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूट ली थी। तभी से वाराणसी पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाशों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना के गोलवा निवासी रजनीश सिंह और मनीष सिंह के रूप में हुई। उनका तीसरा भाई लल्लन सिंह फरार होने में कामयाब रहा। तीनों पटना से फरार हुए थे। बिहार पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। बदमाशों की शिनाख्त के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने बिहार पुलिस से बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री व अन्य डिटेल मांगी है। तीनों बदमाशों ने बिहार में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार तीनों भाई शातिर हत्यारे व लुटेरे हैं। बैंक लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।