fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: किसानों के धान खरीद का पैसा दबाकर बैठे चार समिति संचालकों के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। किसानों के धान खरीद का पैसा दबाकर बैठे जिले के चार समिति संचालकों के खिलाफ जिला खाद्य एवं विपणन विभाग नेे मुकदमा दर्ज कराया है। संचालकों पर आरोप है कि खरीद के तीन माह बीतनेे के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं किया और धन का गबन करने की फिराक में हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों और पंजीकृत समिति द्वारा खरीद केे तीन माह बीतने के बाद भी दर्जनों किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मझवार निवासी कुमार रंजन जिला प्रभारी जेएचआरएम, नरहन गांव के ज्ञानेंद्र सिंह छिन्नमस्तिके, गाजीपुर जनपद के जमानियां निवासी अजीत सिंह और एलहीं मझवार के अली इमाम जिला प्रभारी किसान कल्याण के खिलाफ चंदौली थाने में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 409 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Back to top button