fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में अवैध वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 19 ट्रकों समेत कई ट्रैक्टर सीज, 15 लाख जुर्माना लगाया

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कुल 19 अवैध ट्रकों और कई ट्रैक्टरों को सीज कर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही।

 

चकिया कस्बे में 19 ट्रकों का चालान
संयुक्त प्रवर्तन टीम ने चकिया कस्बे में 19 ट्रकों का चालान किया, जो ओवरलोडिंग, बिना परमिट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टर न होने और कर बकाया जैसे मामलों में पकड़े गए थे। इन ट्रकों पर करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, 2 ट्रकों और 3 ट्रालियों पर मिट्टी और गिट्टी ढोने तथा अवैध खनन के मामले में 3 लाख रुपये का चालान किया गया।

 

नौगढ़ में 6 अवैध ट्रैक्टर जब्त
उपजिलाधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में 6 ट्रैक्टरों को बंद किया गया, जो कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे लेकिन अवैध रूप से मिट्टी, गिट्टी और ईंट ढोने में लगे थे। इन ट्रैक्टरों पर विभिन्न धाराओं के तहत 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

रामनगर में 7 ट्रैक्टर जब्त
औद्योगिक नगर रामनगर में भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टरों को सीज किया, जो ईंट ढोने के व्यावसायिक कार्य में उपयोग किए जा रहे थे। इन ट्रैक्टरों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

इस अभियान में उपजिलाधिकारी चकिया द्विव्या ओझा, एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सर्वेश गौतम, क्षेत्राधिकारी चकिया अतुल कुमार प्रजापति, खान अधिकारी गुलशन कुमार समेत परिवहन और खनन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Back to top button