
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में निर्माणाधीन राजकीय अस्पताल परिसर और पुलिस लाइन के आवासीय/अनावासीय भवनों को लेकर तकनीकी प्रकोष्ठ समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान काम की धीमी रफ्तार और विद्युतीकरण में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
डीएम ने राजकीय अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था एवं तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के मानकों के अनुसार कार्य होना चाहिए और गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से की जाए। कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपावर बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जा सके।
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में विद्युतीकरण कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। अधीक्षण अभियंता (विद्युत निर्माण) को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। डीएम ने पुलिस लाइन में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाने और कार्य दो शिफ्ट में कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता एवं मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। डीपीआर के अनुरूप नियमित तकनीकी निरीक्षण और गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि और तकनीकी प्रकोष्ठ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।