
चंदौली। देश की नामचीन चंधासी कोयला मंडी मंगलवार को सीबीआई की आमद से सहमी रही। सीबीआई के अधिकारी पुलिस टीम के साथ भोर में रोशन ट्रांसपोर्ट में पहुंचे, जो नियाज खान नाम के व्यापारी का बताया जाता है। टीम ने तकरीबन सात घंटे व्यापारी से पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई अपने साथ जरूरी कागजात ले गई है। दरअसल धनबाद और बंगाल के आसनसोल में चल रही एक जांच में मिली चंधासी ट्रांसपोर्ट की रसीद को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची थी।
धनबाद और बंगाल के आसनसोल में एक बड़े कोयला व्यापारी के यहां सीबाआई ने रेड डाली तो कागजात के साथ चंधासी के रोशन ट्रांसपोर्ट की रसीद मिली। इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए टीम चंधासी पहुंची। व्यापारी से गहन पूछताछ की और टीम अपने साथ ट्रांसपोर्ट के 2017 से लेकर अब तक के कई कागजात ले गई। टीम ने कुछ और व्यापारियों से भी इस संबंध में पूछताछ की। सीओ सदर केपी सिंह ने बताया कि सीबीआई टीम ने संपर्क किया था। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को लगाया गया था।