ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खौफ के साये में जी रहा गरीब परिवार, नहीं पूरी हो रही पक्के आवास की आस

शशि प्रकाश मिश्रा 

चंदौली। चहनियां ब्लाक के लक्ष्मणगढ़ गांव में अत्यंत जर्जर कच्चे मकान में निवास कर रहा अरविंद पांडेय का परिवार खौफ के साये में जीने को विवश है। अरविंद ने इसको लेकर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से गुहार लगाई। उधर से आवास का आश्वासन भी मिला, लेकिन आज तक पक्के आवास की आस पूरी नहीं हो पाई। बारिश के मौसम में खतरा और अधिक बढ़ गया है।

 

अरविंद पांडेय तीन भाई हैं। परिवार की माली हालत खस्ताहाल है। उनका परिवार टूटे-फूटे खपरैल के कच्चे मकान में रहता है। पात्रता के बावजूद सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। परिवार के पास न तो राशन कार्ड है और न ही आवास योजना का लाभ मिला है। गांव में थोड़ी जमीन है। उस पर खेती कर और सभी भाई मेहनत मजदूरी कर घर-परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव से आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए गुहार लगाई। प्रधान और सचिव की ओर से आश्वासन दिया गया कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा, लेकिन आज तक आवास नहीं मिला। ऐसे में परिवार उसी जर्जर मकान में गुजर-बसर करने को विवश है। उन्होंने शसन-प्रशासन से मांग किया कि आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!