fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

युवक ने जीजा से खिंचवाई फोटो और पुल से गंगा में लगा दी मौत की छलांग

चंदौली। 24 वर्षीय युवक ने सैदपुर गंगा पुल से नदी में मौत की छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। युवक अपने जीजा के साथ घर से बाइक से आ रहा था। सैदपुर पुल के बीच पहुंचा तो उसने बाइक रुकवा दी और बोला कि अपने मित्र को यहीं मिलने के लिए बुलाया है। उसने जीजा को मोबाइल पकड़ाते हुए फोटो खींचने को कहा। जीजा ने जैसे ही फोटो खींची उसने नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डालकर युवक की तलाश की जा रही है। बलुआ और सैदपुर पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर उलझी है। मृतक अंकित तिवारी गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के रिस्ती गांव का रहने वाला था।
रिस्ती गांव निवासी संजय तिवारी का पुत्र अंकित तिवारी अपने जीजा के साथ बाइक से सैदपुर गंगा पुल पर आया। युवक के जीजा के अनुसार उसने यह कहकर गाड़ी रुकवा दी कि अपने मित्र को यहीं बुलाया है। इसके बाद कुछ देर तक दोनों पुल पर खड़े रहे। थोड़ी ही देर बाद उसने अपने जीजा को मोबाइल दी और फोटो खींचने को कहा। जीजा ने कुछ दूरी बनाकर फोटो खींची और कुछ समझ पाता तबतक अंकित ने नदी में छलांग लगा दी। युवक के इस आत्मघाती कदम से उसका जीजा हक्का-बक्का रह गया। शोर मचाने पर लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर चाौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे ओर थोड़ी देर में वापस लौट गए। बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल सैदपुर थाना क्षेत्र में आता है। बहरहाल सैदपुर पुलिस युवक की तलाश करवा रही है।

Leave a Reply

Back to top button