चंदौली। चहनियां क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने जनता की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई तय समय नहीं है। इस समय ओवरलोडिंग जैसी कोई समस्या न होने के बावजूद कटौती जारी है, जिससे त्योहारों का महत्व भी फीका पड़ गया है।
चहनियां, मारूफपुर, और सुरतापुर बिजली उपकेंद्रों से जुड़े गांवों और बाजारों में कई दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोस्टर पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुका है। दिन में कटौती के चलते किसान सिंचाई और कृषि कार्यों को लेकर सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि पहले त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाती थी, लेकिन अब ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।
गर्मी के दिनों में ओवरलोड का हवाला देकर कटौती की जाती थी, लेकिन भीषण ठंड के इस मौसम में भी बिना किसी ठोस कारण के दिनभर बिजली गायब रहती है। केवल रात में कुछ घंटों के लिए बिजली दी जा रही है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ठंड के इस मौसम में बिजली की यह स्थिति है, तो गर्मियों में हालात कितने बदतर हो सकते हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से बिजली आपूर्ति को नियमित करने की मांग की है, ताकि किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।