
चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा के बाद सपा ब्लाक प्रमुख पद पर ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने लगी है। शनिवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय पर बैठक कर सदर ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगाई। सपा ने गौरी गांव से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य छाया देवी को उम्मीदवार बनाया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को ही मैदान में उतारने का काम कर रही है। पार्टी के सभी पदाधिकारी घोषित प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए पूरे दमखम से जुट गए हैं। सदर ब्लाक प्रमुख पद पर छाया देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा अन्य ब्लाकों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। पार्टी के शीर्ष से रजामंदी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। प्रत्याशी को जिताने का पूरा खाका तैयार हो चुका है। यहां की सीट सपा के खाते में ही जाएगी। इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, अखिलेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, बंसराज पासवान, राजाराम सोनकर, गुड्डू यादव, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।