
चंदौली। मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की ओर से रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। इस शिविर में 487 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष डॉ. कीर्ति पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस उद्देश्य से हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह शिविर अत्यंत सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजनों से लोगों को समय पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह मिलती है, जिससे गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है।
निशुल्क जांच व परामर्श से सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 113 मरीजों के एक्स-रे, 187 लोगों के एनीमिया टेस्ट और 209 मरीजों के मधुमेह (शुगर) टेस्ट निशुल्क किए गए। सूर्या हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉक्टर डॉ. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि शिविर की सफलता अपेक्षा से कहीं अधिक रही। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से उचित परामर्श प्राप्त किया।
308 मरीजों का हुआ निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट
शिविर में 308 मरीजों का बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट किया गया, जो हड्डियों के घनत्व और उनकी मजबूती को मापने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। यह टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डियों के टूटने के खतरे का आकलन करने में मदद करता है।
आयुष्मान कार्ड स्टॉल से 30 लाभार्थियों को मिला लाभ
स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से स्टॉल लगाया गया, जहां 30 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस पहल से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सूर्या हॉस्पिटल द्वारा किए गए इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की। हॉस्पिटल प्रशासन ने भविष्य में भी इसी तरह के शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।