
वाराणसी। समाजवादी पार्टी में पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर आपस में ही रार मच गई है। टिकट वितरण को लकेर आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरु हो गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधानसभा प्रत्याशी रहे अशफाक डब्लू और पूजा यादव समेत कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पर पैसे देकर टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं।
विधानसभा प्रत्याशी रहे अशफाक डब्लू और पूजा यादव समेत कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष दिलीप डे पर भाजपा नेताओं को पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। महानगर अध्यक्ष को सपा कार्यकर्ताओं ने घेरा और जमकर नारेबाजी भी की। घंटों तक चले हंगामे के बाद प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर महानगर अध्यक्ष मौके से चले गए।