fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, हटाए गए केंद्र व्यवस्थापक, कड़ाई के डर से पहले दिन गायब रहे 6610 परीक्षार्थी

चंदौली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर के हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 6610 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 68479 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 61859 उपस्थित रहे। पांच जोनल व 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा की निगरानी की। वहीं उड़ाका दल की टीमें भी सक्रिय रहीं।इस दौरान प्रभु सुंदर एकेडमी रंगौली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा गया। इस पर केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया।

 

हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू हुई। इस दौरान 34765 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 31596 उपस्थित और 3169 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटर हिंदी की परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 33714 परीक्षार्थियों में 30263 परीक्षार्थी उपस्थित और 3441 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि शासन-प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान परीक्षा की सुचिता प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण कक्ष से परीक्षा की निगरानी लगातार की जा रही है।

Back to top button