
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के तियरी गांव में मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड में एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। यह हादसा रामानंद चौबे के घर में पूजा के दीपक से लगी आग के कारण हुआ।
रामानंद चौबे ने रात में पूजा करने के बाद दीपक जलाकर छोड़ दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बगल के कमरे में सो गए। देर रात किसी समय दीपक की लौ से घर में रखे सामान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य गृहस्थी के सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
रात के सन्नाटे में जब धुआं और लपटें उठने लगीं, तब परिवार की नींद खुली। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हैंडपंप व टुल्लू पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में करीब 35 हजार रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।