
चंदौली। जिले के सदर ब्लाक के बरठा गांव के सीवन में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे लगभग दस बीघे गेंहू की फसल राख में तब्दील हो गई। जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड और सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दावा किया कि जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके लिए उन्होने अफसरों से फोन पर वार्ता करके निर्देश दिया।
आपको बता दें कि बरठा स्थित काली मंदिर के पास खेत में धूंआ उठता देख आसपास के किसानों और ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गेहूं की खड़ी फसल धू-धू कर जलने लगी। जिसके बाद किसान अपने निजी संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन चिलचिलाती धूप में आग बुझाने का हर एक प्रयास विफल होता जा रहा था। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बैरठा के त्रिवेणी सिंह, दुर्गा सिंह समेत अन्य किसानों का करीब 10 बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि तहसीलदार और एसडीएम को फोन पर निर्देश दिया गया है। किसान के नुकसान का मूल्यांकन कर भुगतान में तेजी लाएं। ताकि किसानों को राहत दिया जा सके। इा दौरान ब्लाक प्रमुख संजय सिंह,जन्मेजय सिंह, पकौड़ी सिंह, वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।