ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तेलंगाना सुरंग हादसा: जेई का परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट, बेटियों ने मदद की लगाई गुहार, सुरंग 8 लोगों के साथ फंसे हैं माटीगांव के श्रीनिवास

चंदौली। तेलंगाना में सिंचाई परियोजना की सुरंग में फंसे जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास के परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। माटीगांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिवार ने एसडीएम अविनाश कुमार से मुलाकात कर तेलंगाना प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राहत और बचाव कार्य तेज करने की मांग की।

 

श्रीनिवास की बेटी स्नेहा कुमारी ने बताया कि उनके पिता 2008 से जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। वे तेलंगाना में एक सिंचाई परियोजना के तहत सुरंग खुदाई के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। 22 फरवरी को सूचना मिली कि सुरंग में मलबा गिरने से आठ लोग फंस गए, जिनमें उनके पिता भी शामिल हैं।

 

परिवार ने बताया कि दो दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, जिससे वे गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तेलंगाना प्रशासन से संपर्क कर तत्काल सूचना देने और बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग की। एसडीएम अविनाश कुमार ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तेलंगाना सरकार से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। परिवार उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है और जल्द से जल्द कोई राहत भरी सूचना मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है।

Back to top button
error: Content is protected !!