चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर विकास विभाग की स्थायी समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद विधायक रमेश जायसवाल का अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह आयोजित भव्य स्वागत समारोहों में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान विधायक को फूल-मालाओं से लाद दिया।
स्वागत कार्यक्रमों की शुरुआत बनारस सर्किट हाउस में दिलीप सोनकर के नेतृत्व में हुई। इसके बाद चौकाघाट पर संजय चौहान, पड़ाव पर संजय पासवान, करवत में मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, दुल्हीपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उरूज़ हैदर, सब्जी मंडी न्यू महल में जिला मंत्री अशोक सोनकर, परमार कटरा में गीता रानी गुप्ता, और काली मंदिर पर मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह के नेतृत्व में विधायक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश में निकायों की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए मैं मंत्री और मुख्यमंत्री जी को प्रभावी सुझाव दूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे तीसरी बार स्थायी समिति का सदस्य बनाकर जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं उनका और जनता का आभार व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के समर्थन से वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके मान-सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। विधायक ने कहा कि शैक्षिक व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं और अपने कार्यकाल को अलग तरीके से संचालित करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि बबुरी पीपी सेंटर का उद्घाटन जल्द होगा, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान काली मंदिर, मुगलसराय में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया, ओमप्रकाश जायसवाल, मंगल जायसवाल, सूरज सिंह प्रधान, सुभाष मौर्य प्रधान, बब्बू सिंह प्रधान, कल्लू सिंह प्रधान, विभूति जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, आशु सिंह, सिंटू सिंह, अभिषेक जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।