fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई, जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधा, बांटा बेबी किट और सम्मान पत्र

चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद बुधवार को चंदौली मुख्यालय पहुंची। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान महिला अपराधों से पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं में बेबी किट, बेबी तौलिया और सम्मान पत्र का वितऱण किया।

महिला आयोग की सदस्य ने पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान S.N.C.U. वार्ड, पीकू वार्ड, और पुरुष/महिला वार्ड में व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया। कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें हर हाल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के बाद, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान केक काटकर नवजात कन्याओं के जन्म का उत्सव मनाया गया। कुल 21 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट, बेबी तौलिए, और सम्मान पत्र वितरित किए गए, जिससे उनके परिवारों को सम्मानित किया जा सके और बेटी के जन्म को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया जा सके।

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न महिलाओं ने अपने मुद्दे और समस्याएं प्रस्तुत कीं। राज्य महिला आयोग की सदस्य महोदया ने सभी आवेदन पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही, जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे इन आवेदनों के समाधान के लिए आवश्यक पत्राचार करें। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button