
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका नीलम जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नीलम गांव में ही आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थीं। अपने पुत्र दीपक के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने वाराणसी गई थीं। शुक्रवार को जाल्हूपुर थाना के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से नीलम सड़क पर गिर गईं। सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गईं। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहा पुत्र दीपक भी आंशिक रूप से घायल हो गया। मृतका के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्र और दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। नीलम के पति की 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है।