
चंदौली। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सड़क सुरक्षा माह बनाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। वहीं यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
देश में आए दिन भीषण सड़क हादसे होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों की अनदेखी मानी जा रही। यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से वाहन सवार अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में शासन स्तर से जनवरी में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा। इसके तहत सोमवार को डिग्री कालेज में मानव श्रृंखला बनाई गई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई। साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई। उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।