चंदौली। क्षेत्रीय विधायक व जिला प्रशासन से नाराज अधिवक्ता ने मुगलसराय तहसील परिसर में अर्धनग्न होकर बैठ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी। इससे हड़कंप मच गया। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि काली महाल में शराब की दुकान 24 घंटे खुली रहती है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। अधिवक्ता सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराने की मांग पर अड़े हैं। अधिकारी समझाने में जुटे हैं।
पेशे से अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि मुगलसराय तहसील क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। पीडीडीयू नगर के काली महाल में काली माता मंदिर के पास शराब की दुकान है। यहां पूरे दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। उनका ऐसा आतंक है कि आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। शराबियों के आतंक के चलते आसपास के 10 मकानों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगह किराये पर रहते हैं। शराब की दुकान को बंद करने की मांग काफी दिनों से की जा रही है, लेकिन दुकान का मालिक विधायक का करीबी है। इस वजह से उसकी शराब की दुकान बंद नहीं कराई जा रही है। उन्होंने विधायक और जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराने की मांग रखी। अधिवक्ता और उनके साथ अन्य तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बैनर के नीचे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मौके पर सीओ मुगलसराय आशुतोष के साथ ही पुलिस फोर्स मौजूद रही। अधिवक्ता को समझाकर मामला शांत कराने में जुटे रहे। हालांकि अधिवक्ता का कहना रहा कि जब तक मुख्यमंत्री से बात नहीं कराई जाएगी, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी और तहसील परिसर छोड़कर नहीं जाएंगे।