तरूण भार्गव
चंदौली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 दिसंबर को अपनी भाभी की तेरही में शामिल होने के लिए पैतृक गांव भभौरा आएंगे। उनका हेलीकाप्टर सोनहुल स्थित सीआरपीफ ग्रुप सेंटर के हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार से भभौरा जाएंगे। रक्षामंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा रहा।
रक्षामंत्री का हेलीकाप्टर सीआरपीएफ कैंप में बने हुए हेलीपैड पर 11:20 बजे उतरेगा। इसके बार कार से अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। यहां भाभी स्वर्गीय नयनतारा देवी की तेरही में शामिल होने के बाद शाम चार बजे कार से से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे रहे। विधायक कैलाश आचार्य सहित सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य संभावित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हेलीपैड से लेकर गांव तक रक्षामंत्री की सुरक्षा एनएसजी कमांडो के हवाले रहेगी। उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार विकास दुबे, क्षेत्राधिकारी रघुराज सहित भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।