
चंदौली। पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो रहा है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की सख्ती और भ्रष्टाचार उजागर होने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का असर भी नहीं हो रहा। सख्ती के बावजूद कई थानों में पुलिसकर्मियों की ओर से लोगों से सुविधा शुल्क मांगने और बेवजह उन्हें परेशान करने की शिकायतें गाहे-बगाहे सामने आ रही हैं। ऐसे में कम्युनिटी पुलिसिंग की मुहिम को झटका लग रहा।
अलीनगर समेत कई थानों पर शिकायतें मिल रही हैं कि फरियादियों की सुनवाई नहीं हो रही है। दरोगा से लेकर दीवान तक लोगों की समस्याएं सुनने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे वजह बताई जा रही कि पुलिस अधीक्षक की सख्ती के चलते अब खुल्लमखुल्ला सुविधा शुल्क मांगने वाला सिस्टम थानों में बंद हो गया है। जहां से आमदनी की उम्मीद नहीं हैं, उसके मामलों में पुलिसकर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पिछले दिनों इलिया थाने में पुलिसकर्मी की ओर से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। कप्तान ने इसकी जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। इसी तरह कप्तान की ओर से भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं आ रहा है।