fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः छठ पूजा के लिए बेदी बनाते समय गंगा में डूबा इकलौता पुत्र, मौत

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में रविवार को हृदयविदारक घटना घटी। दोस्तों के साथ डुमरी गांव स्थित गंगा घाट पर छठ पूजा के लिए बेदी बनाने गए 22 वर्षीय युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पर्व की खुशी मातम में बदल गई।

रतनपुर गांव निवासी केशव प्रसाद गुप्ता मिर्जापुर में किराए का कमरा लेकर कपड़े की फेरी लगाते हैं। उनका 22 वर्षीय पुत्र आनंद गुप्ता रविवार को अपने दोस्तों विशाल, विपुल, सिद्धार्थ और निखिल के साथ डुमरी गांव स्थित गंगा घाट पर छठ पूजा के लिए बेदी बनाने गया था। बेदी बनाने के बाद नदी में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। दोस्तों ने देखा तो शोच मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां रानी देवी ने बताया कि आनंद एक दिन पहले ही अपने मामा के घर से लौटा था। परिजन इकलौते पुत्र को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे।

Back to top button