
चंदौली। पीडीडीयू नगर के कोयला व्यापारी पिता-पुत्र पर ढाई करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है। मुरादाबाद के कोयला व्यापारी ने पिता-पुत्र पर आरोप लगाते हुए वहां के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुरादाबाद के कारोबारी के अनुसार पिता-पुत्र ने अपने बैंक खाते में दो करोड़ 53 लाख रुपये मंगा लिए लेकिन महज तीन लाख 90 हजार का कोयला भेजा। शेष धनराशि के बदले कोयला देने से इनकार कर दिया। पैसे भी नहीं लौटाए। इस मामले को लेकर पीडीडीयू नगर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना के आशियाना कालोनी निवासी कोयला व्यापारी राजेश चौधरी के अनुसार सू्र्या इंटर प्राइजेज फर्म में वे हिस्सेदार हैं। चंदौली के मुगलसराय स्थित पारस कोल एंड कोल सेल्स (इंडिया) फर्म के मालिक सचिन जैन व उनके पिता राजेंद्र कुमार जैन से कोयला मंगाते थे। इसके लिए उन्हें कारोबारियों के खाते में एडवांस धनराशि भेजनी पड़ती थी। आरोप है कि राजेश चौधरी ने दो करोड़ 53 लाख 90 हजार रुपये सचिन जैन व राजेंद्र कुमार जैन के खाते में जमा कराए, लेकिन उन्हें सिर्फ तीन लाख 90 हजार 718 रुपये का कोयला दिया गया। जबकि दो करोड़ 49 लाख 99 हजार 282 रुपये के कोयला की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया गया। वहीं बाद में पैसे वापस देने से भी इनकार कर दिया। पीड़ित ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।