fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : ओवरलोड वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 65 वाहनों को पकड़कर खड़ा कराया, 33.50 लाख रुपये राजस्व मिलेगा

चंदौली। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। क्षमता से अधिक भार लादकर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन व खनन विभाग की ओर से अब तक कुल 65 वाहनों को पकड़कर नवीन मंडी में खड़ा कराया गया है। इन वाहनों से लगभग 33.50 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी।

 

जनपद से नेशनल हाईवे गुजरता है। वहीं बिहार सीमा पर स्थित है। ऐसे में ओवरलोड वाहनों का आवागमन किसी से छिपा नहीं है। भारी वाहनों के आवागमन से नौबतपुर में कर्मनाशा पर बना एनएच पुल टूट गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ओवरलोड वाहनों के आवागमन को लेकर सख्त हो गया है। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर 21.सितंबर से दिनांक 28 अक्टूबर तक जनपद में उपखनिजों के अवैध/ ओवरलोड/ बिना आईएसटीपी के परिवहन पर प्रभावी रूप से नियंत्रण बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 वाहनों को पकड़कर नवीन मंडी चंदौली व भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप सैयदराजा में बंद किया गया है। उक्त वाहनों से खनिज विभाग को लगभग 33.50 लाख रुपए राजस्व प्राप्त होगा। वाहनों पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) एवं जीएसटी विभाग की ओर से भी कार्रवाई प्रक्रिया में है। एआरटीओ प्रणव झा ने बताया कि वाहनों से लगभग 50 लाख रुपए व जीएसटी अधिकारी ने बताया कि लगभग 38 लाख रुपए अनुमानित राजस्व की प्राप्ति होगी। वर्तमान में अभियान जारी है। इस तरह जुर्माने की कुल धनराशि 121.50 लाख (एक करोड़ इक्कीस लाख पचास हजार रुपए) प्राप्त होगी।

Back to top button