fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भाजपाई मुखर, जिला मुख्यालय पर निकाली जनाक्रोश रैली, हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

चंदौली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों ने चंदौली में जनाक्रोश रैली निकाली। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई जिला मुख्यालय पहुंची, जहां मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा। इस दौरान केंद्र सरकार से मांग किया कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वहां की निकम्मी सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अत्याचार रोकने में पूरी तरह विफल रही है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है और महिलाओं की अस्मिता भी सुरक्षित नहीं है। इससे न केवल भारत, बल्कि विश्वभर के हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सदैव शांति का समर्थक रहा है, लेकिन धार्मिक स्थलों और समुदाय के प्रति ऐसी घटनाएं बांग्लादेश सरकार के लिए शर्मनाक हैं।

 

रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह और सूर्यमुनि तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार पर कड़ी कार्रवाई के लिए दबाव बनाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। रैली के जरिये बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और दबाव बनाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों को लेकर विश्वभर में हिंदू समाज एकजुट हैं और अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए कृतसंकल्प हैं।

Back to top button