fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी, वाराणसी और चंदौली में कर चुका है कई वारदातें, तलाश रही थी दोनों जिलों की पुलिस

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर अजय साहनी उर्फ अनंत साहनी को गिरफ्तार किया। कई आपराधिक मामलों में शातिर अपराधी की तलाश थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी अजय साहनी महादेव मंदिर धवपुर में मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर धर-दबोचा। आरोपित के खिलाफ रोहनिया और अलीनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ पुलिस ने 15 हजार इनाम घोषित किया है।

 

पुलिस टीम में अलीनगर एसओ विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अरविंद सोनकर और हेड कांस्टेबल तेज बहादुर राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 

Back to top button