fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News :  मुहर्रम के जुलूस में बाइक वर्जित, जुलूस के लिए अनुमति जरूरी, शस्त्रों के प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई, अधिकारियों ने दिए निर्देश

चंदौली। शांति समिति की बैठक गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने संभ्रांतजनों के साथ आगामी मुहर्रम को लेकर चर्चा की। उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निस्ताऱण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही शासन व प्रशासन स्तर से त्योहार को लेकर जारी गाइडलाइन से बी अवगत कराया।

 

इस बार बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा। मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए जुलूस का रूट क्लियर रखने, पुलिस गश्ती कराने, शहर की साफ-सफाई एवं फॉगिंग कराने, सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए। अधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिले में मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है और आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना अपने संबंधित उपजिलाधिकारी, सीओ अथवा थानाध्यक्ष को दें, ताकि उस पर अविलंब नियंत्रण किया जा सके। एसपी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। मीटिंग में एएसपी, सीओ व एसओ के साथ ही संभ्रांतजन मौजूद रहे।

Back to top button