fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः हाथ में तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर लिखा मारपीट के लिए संपर्क करें, पुलिस ने भेज दिया जेल

चंदौली। हाथ में तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर मारपीट के लिए संपर्क करने का इश्तेहार लगाना दो आरोपितों के लिए भारी पड़ा। सीओ अनिरूद्ध सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तमंचा, गांजा व चोरी की बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिगना गांव निवासी विशाल यादव व डब्बू ने अपने फेसबुक एकाउंट पर तमंचा के साथ फोटो लगाई थी। इस पर बाकायदा इश्तेहार लिखा था कि मारपीट के लिए संपर्क करें। सीओ अनिरूद्ध सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एसओ धीना अजीत सिंह को तत्काल जांच कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया था। पुलिस ने मुखबीर को बुलाकर दोनों की फोटो की पहचान कराई गई। पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर जिगना गेट के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2.4 किलोग्राम अवैध गांजा, 315 बोर के दो तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने लोगों से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

सीओ ने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर पहले ही दे दी थी चेतावनी
सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह ने आरोपितों के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर पहले ही चेतावनी दे दी थी। लिखा था कि बहुत जल्द इनकों भी अष्टभुजा बोले तो जेल भेजता हूं, बहुत जल्द इनसे मारपीट के लिए संपर्क करता हूं।

Back to top button