
चंदौली। मुगलसराय में जाम की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। मुगलसराय के व्यस्त सड़क मार्ग पर जाम में फंसे अधिवक्ताओं ने अदालत जाने में हो रही देरी के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनाने की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सिक्स लेन रोड नहीं बनाई गई तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जाम के कारण वे रोजाना अदालत में समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे मुकदमों की तारीखों में विलंब हो रहा है और वादकारियों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क का कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन सुभाष पार्क के पास उस सड़क को स्थानीय प्रतिनिधियों ने चार लेन करवा दिया। इसका मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को बचाना बताया जा रहा है।
संतोष कुमार पाठक ने आरोप लगाया कि सिक्स लेन सड़क के लिए आवंटित धन की बंदरबांट हो चुकी है और स्थानीय प्रतिनिधि अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह मामले में हस्तक्षेप करें और उच्च स्तरीय जांच करवाकर मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क के निर्माण को सुनिश्चित करें।