
चंदौली। पीडीडीयू नगर के शाहकुटी स्थित काली महाल मार्ग पर किराना होलसेल की दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में लाखों रुपये मूल्य का सामान स्वाहा हो गया। फायर ब्रिगेड की पांच दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पल्सर बाइक भी अगलगी की भेंट चढ़ गई। दिक्कत यह कि सड़क पर बड़ी मात्रा में सरसों तेल और रिफाइन बहने से राहगीरों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है।
सैयदराजा निवासी विकास गुप्ता का शाहकुटी में तीन मंजिला मकान है। इसके भूतल पर किराना होलसेल मसलन सरसों, रिफाइन, चाल, चीनी, अरहर आदि का गोदाम है। व्यापारी घड़ी डिटर्जेंट के डीलर भी हैं। व्यापारी और उनका परिवार सैयदराजा रहता है गोदाम और मकान की देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त है।
शुक्रवार की देर रात तकरीबन दो बजे गोदाम में धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू किया। कर्मचारी ऊपर सो रहा था वह भाग कर नीचे आया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की अीम पहुंचती आग विकराल रूप ले चुकी थी। पांच दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई लेकिन लाखों का सामान और बाइक आग की भेंट चढ़ गई।