चंदौली। बूंदाबादी व बारिश के बीच शुक्रवार को निकाय जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार में जनता को विकास का भरोसा दिलाया।
पीडीडीयू नगर नगर पालिका की निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीत कर चेयरमैन निर्वाचित हुईं सोनू किन्नर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं चकिया नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले गौरव श्रीवास्तव, सदर नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करने वाले सुनील यादव गुड्डू और सैयदराजा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाली रीता देवी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने नगर पंचायत चकिया में भाजपा को जीत दिलाने के लिए नगरवासियों का आभार जताया। विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत चकिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नगर पंचायत चकिया को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। चकिया की ऐतिहासिक धरती को सुंदर स्वच्छ व आम जनमानस के हित के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
चेयरमैन व अध्यक्षों ने भी नगरों के विकास का भरोसा दिलाया। बोले, जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इस दौरान नगर निकाय चुनाव प्रभारी व राज्य मंत्री मीना चौबे, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष, अनिल तिवारी, नागेश पांडेय, दुबेपुर के प्रधान अरविंद पांडेय, अवनीश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।