चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या ¾ से शातिर असलहा तस्कर को पकड़ा। उसके पास से तीन .32 बोर देशी पिस्टल बरामद की गई। सुल्तानपुर निवासी तस्कर बिहार से देशी पिस्टल व अन्य हथियार लाकर यूपी, दिल्ली व पंजाब में सप्लाई करता था। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी अपराधियों व तस्करों की धरपकड़ के लिए जंक्शन पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या ¾ की पश्चिमी छोर पट्टिका से आगे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास तीन देशी पिस्टल बरामद की गई। इस पर तस्कर को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार तस्कर सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर थाना के राहुल चौराहा डिहवा निवासी अब्दुल अहद उर्फ वाहिद अंसारी ने बताया कि बिहार से सस्ते दाम पर देशी पिस्टल व अन्य असलहा लाकर ट्रेनों में सवार होकर यूपी, दिल्ली व पंजाब ले जाकर महंगे दामों में बेचता है। इसके उसे अच्छे पैसे मिलते हैं। उसके खिलाफ चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर जिले में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से असलहों की तस्करी में काफी कमी आएगी।